ओम जैन शंभूपुरा।
शंभूपुरा।श्री नीलकंठ महादेव महोत्सव समिति हाथीकुंड मधुवन द्वारा आगामी दिसंबर माह 2025 में श्रीरामकथा आयोजन के सम्बन्ध में 22 जून रविवार को सायं 5 बजे श्रीसीताराम मन्दिर, हाथीकुंड मधुवन मंदिर परिसर में एक आम मीटिंग का आयोजित की गई। मीटिंग में श्रीराम कथा आयोजन की रूपरेखा और समयावधि तय की गई। श्रीरामकथा का आयोजन माह दिसम्बर 2025 में 27 दिसम्बर से 4 जनवरी 2026 तक स्वामी श्री रामानन्ददास जी महाराज श्रीराम कुंज अयोध्या धाम के श्रीमुख से कथा वाचन किया जाएगा। कथा समय दोपहर 12.15 बजे से 4.15 बजे तक रहेगा। 27 दिसम्बर को सुबह 10.15 बजे मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। श्रीराम कथा की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आगामी बैठक अक्टूबर 2025 के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी।
यह समस्त निर्णय सर्वसम्मति से उपस्थित मधुवन वासीयों, समिति द्वारा पारित किया गया।
मीटिंग में दिनेश आगाल, सीताराम मेनारिया, ओमप्रकाश सुखवाल, मनोहरसिंह शक्तावत, राधेश्याम कुमावत, झमकलाल सुखवाल, योगेश शर्मा, केपी राणा, भगवतीलाल सुखवाल, कैलाशचंद भट्ट, प्रहलाद पारासर, राजीव जोशी, विठल पांडे, सुधीर मेहता, राजेन्द्र जांगिड़, श्रीलाल व्यास, मनोहरदास बैरागी, सुरेश न्याति, सत्यनारायण न्याति, घनश्याम शर्मा, डॉ बंशीलाल मूंदड़ा, देवेंद्र गुप्ता, जानकीलाल गदीया, सत्यनारायण टेलर, प्रेमचंद कुमावत, गोपाल शर्मा, कैलाशचंद पाराशर सहित मधुवनवासी उपस्थित रहे।