थांवला।लुकमान शाह
कस्बे | नृसिंह बासनी के कोड रोड पर सोमवार सुबह सात बजे सफारी कार में सवार चार बदमाशों ने डंडे व सरिए से बाइक सवार एक युवक पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से घबराए युवक बाइक समेत नीचे गिरा तो आरोपियों ने उन पर पाइप व सरिए बरसाए। चारों आरोपियों ने मुंह पर रुमाल बांध रखा था, जिसके कारण उनकी पहचान भी नहीं हो पाई। घटना में घायल युवक को परिजन थाने ले जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई रिपोर्ट में घायल युवक महेंद्र गुर्जर पुत्र तेजाराम उम्र 23 साल जाति गुर्जर निवासी नृसिंह बासनी ने बताया के में दूध का धन्धा करता हूं मैं रोजाना की भांती नृसिंह बासनी में श्री देवनारायण डेयरी से डाणीयों में दूध लेने गया मेरे पास दूध वालो को देने के लिए करीबन 50 हजार रुपये भी थे मैं मोटरसाईकिल पर जैसे ही में गांव से बहार निकला (देव जी डाणी) के पास कोड रोड पर खड़ा था में दूध लेने का इन्तजार कर रहा था उसी समय सामने नृसिंह बासनी की तरफ से एक सफेद रंग की सफारी कार आई व मेरे पास रोक कर मेरे साथ सरीयों व डंडो से मारपीट करने लगे यह करीबन चार लड़के थे। जिनके मुहं बन्धे थे। मैं चिल्लाता रहा पर वो मुझे पकड़ कर मेरे पास जो रुपयों को थेला था उसको छीन लिया। व मारपीट करते रहे। जिससे मेरे दोनों पैरो पर गहरी चौटे है। व पिट पर भी चौटे है। मैं बहोशी हालत में हो जाने से वो मेरे रुपये को लेकर के कोड गांव की ओर भाग गये। यह मेरे साथ लूट की नियत से आये थे । मैंने नम्बर पेलेट देखी पर उस पर किचड़ लगा था। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।