Homeअजमेरकिशनगढ़ में बुजुर्ग दंपति का बंधक बनाकर लाखों की लूट,सीसीटीवी फुटेज में...

किशनगढ़ में बुजुर्ग दंपति का बंधक बनाकर लाखों की लूट,सीसीटीवी फुटेज में दिखे चोर

*रात करीब 2 बजे 7 से 8 चोरों की टोली
*चोर रसोई की एंगल तोड़कर घर में प्रवेश

(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर/जिले के किशनगढ़ में बीती रात आर लिंक रोड एक होटल के पास स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट आनंद अग्रवाल के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया।रात करीब 2 बजे 7 से 8 चोरों की टोली ने रसोई की एंगल तोड़कर घर में घुसपैठ की और पूरे घर को खंगाल डाला।चोरों ने घर में मौजूद बुजुर्ग दंपति को चाकू की नोंक पर बंधक बनाते हुए लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सीए आनंद अग्रवाल और उनकी पत्नी योग प्रशिक्षिका डिंपल अग्रवाल घटना के वक्त घर में ही मौजूद थे लेकिन चोरों ने उनका कमरा बाहर से बंद कर दिया, जिससे वे कुछ नहीं कर सके। घटना मुख्य सड़क क्षेत्र में हुई है जिससे पूरे इलाके में भय और दहशत का माहौल है।

सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड पूरी वारदात में चोरों की संख्या और गतिविधियां स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। सूचना मिलते ही एएसपी ग्रामीण दीपक शर्मा, सर्कल थानाधिकारी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। मदनगंज थाना पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच तेज कर दी गई है। फिलहाल पुलिस चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। क्षेत्रवासियों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई और रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने की मांग की है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES