सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, सोपुरा गांव में सोमवार रात्रि को मूसलाधार बारिश का दौर चला, जिससे क्षेत्र के जलाशयों में पानी की आवक हुई । सोमवार को दिनभर बादलों की आवाजाही रही लेकिन शाम को बारिश का दौर शुरू हुआ, लेकिन रात्रि में मुसलमान बारिश के होने से एक बार फिर जलाशयों में पानी की आवक शुरू हुई । ढ़ेलाणा के शिव सागर तालाब के ऊपर बने एनीकट पर एक इंच की चादर चलने से तालाब में पानी की आवक शुरू हुई, अच्छा खासा पानी आया । सोपुरा का धर्माऊ तालाब में भी पानी की आवक जारी है । मंगलवार को पूरे दिन मौसम साफ रहा, वही धूप दिनभर धूप निकली, लेकिन शाम होते-होते फिर मौसम बदला और हल्के बुंदाबांदी हुई ।।