मुकेश खटीक
मंगरोप।गुरुवार देर रात सियार नाले के पास शराब के ठेके के पास एक युवक पर चाकू से हमला हो गया।हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पहले मंगरोप अस्पताल ले जाया गया।वहां से हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। युवक का इलाज जारी है।घटना खटीक मोहल्ला निवासी राहुल पुत्र रमेश चंद्र खटीक के साथ हुई।वह ट्रैक्टर से खाद खाली कर सियार से अपनी बाइक पर लौट रहा था।शराब के ठेके के पास हिस्ट्रीशीटर रवि दमामी ने उसे रोक लिया।रवि नशे में था।उसने राहुल से मारपीट शुरू कर दी।दोनों के बीच बहस हुई।इसी दौरान रवि ने चाकू से राहुल पर हमला कर दिया।राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया।राहुल के साथी राहुल सालवी ने बीच-बचाव किया।रवि ने उसके साथ भी मारपीट की।इसके बाद राहुल सालवी ने राहुल खटीक के परिजनों को फोन कर सूचना दी।परिजन घायल को मंगरोप अस्पताल लेकर पहुंचे।वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय भेजा गया।अस्पताल में भर्ती राहुल खटीक ने बताया कि रवि ने उसे जान से मारने की धमकी दी।कहा कि मंगरोप में दोबारा नजर मत आना,वरना जान से हाथ धो बैठेगा।राहुल ने बताया कि रवि ने पहले भी सुनारों के मोहल्ले में रहने वाले सुरेश प्रजापत पर चाकू से हमला किया था।तब भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी।
ग्रामीणों का कहना है कि मंगरोप थाना क्षेत्र में शराब ठेकेदार ने आधा दर्जन से ज्यादा अवैध बांचें चला रखी हैं।इन पर देर रात तक शराबियों की भीड़ रहती है।कई बार मारपीट और झगड़े की शिकायतें हो चुकी हैं।लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं करती।इससे अपराध बढ़ते जा रहे हैं।पहले भी थाना क्षेत्र में तीन-चार चाकूबाजी की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस ने कभी गंभीरता नहीं दिखाई।घायल युवक के परिजनों ने देर रात मंगरोप थाने में रिपोर्ट दी।पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।थाना प्रभारी विजय मीणा ने बताया कि मारपीट से जुड़े तीन-चार संदिग्धों को डिटेन किया गया है।पूछताछ जारी है।मुख्य आरोपी रवि दमामी फरार है।उसे पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई गई है।टीम आरोपी की तलाश में जुटी है।