Homeभीलवाड़ाहरि शेवा उदासीन आश्रम में गुरुओं की वर्सी पर सेवा-सुमिरन का अनुपम...

हरि शेवा उदासीन आश्रम में गुरुओं की वर्सी पर सेवा-सुमिरन का अनुपम संगम

29 जून को बाबा गंगाराम साहब जी की 29वीं वर्सी पर विविध धार्मिक अनुष्ठान

भीलवाड़ा। हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर, भीलवाड़ा में चल रहे गुरुओं के वार्षिक वर्सी उत्सव का तीसरा दिन भक्ति, सेवा और सुमिरन की सरिता में सराबोर रहा। “सेवा-सुमिरन ही जीव का आधार है” — यह संदेश देते हुए महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने कहा कि “तन मन तेरा, धन भी तेरा, तू ठाकुर स्वामी मेरा” — इस भाव के साथ जब मनुष्य ईश्वर को अर्पण हो जाता है, तब वह संसार के दुख-दर्द से ऊपर उठ जाता है।

तीसरे दिन की शुरुआत प्रातः कालीन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-यज्ञ से हुई। अन्न क्षेत्र सेवा के पश्चात् सत्संग-प्रवचन सत्र में देशभर से पधारे संत-महात्माओं ने अपने विचार रखे। श्रीमहंत स्वरूपदास उदासीन (अजमेर) ने “आशीष का हथड़ा मुहिंजा साईं मुतें रखजो” जैसे हृदयस्पर्शी भजन से श्रद्धालुओं को भावविभोर किया। श्रीमहंत आत्मदास (उज्जैन), श्रीमहंत हनुमानराम (पुष्कर), स्वामी अमरलाल (राजकोट), स्वामी अर्जुनदास, स्वामी ईसरदास (अजमेर), स्वामी मोहनदास चंदन (इंदौर) समेत उदासीन निर्वाण मंडल के संतों ने संगत को दर्शन एवं ज्ञानवाणी का लाभ प्रदान किया।

आश्रम के बालक सिद्धार्थ एवं इन्द्रदेव उदासीन ने संत कृष्णदास की कथा का भावपूर्ण वर्णन करते हुए बताया कि कलियुग में संतों की शरण में जाना ही प्रभु प्राप्ति का सर्वोत्तम मार्ग है। उन्होंने कहा कि जीवन में कभी न कभी हर व्यक्ति को संतों की सेवा का अवसर जरूर अपनाना चाहिए।

भजन संध्या में राम श्याम पार्टी ने बांधा समां
सांयकाल में नितनेम, श्रीमात्रा साहब पाठ, हनुमान चालीसा, सत्संग के साथ भजन संध्या का भव्य आयोजन हुआ। भोपाल से आई राम-श्याम पार्टी ने अपनी सुमधुर प्रस्तुति से संतो-महात्माओं और भक्तों को आध्यात्मिक रसधारा में डुबो दिया।

श्रद्धा और भक्ति से जगमगाया आश्रम परिसर
वर्सी उत्सव के दौरान देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आश्रम पहुंचे हैं। संपूर्ण परिसर को रंग-बिरंगी विद्युत सज्जा से सजाया गया है, जिससे उत्सव का वातावरण और अधिक पावन एवं उत्साहपूर्ण बना हुआ है।

29 जून को होगा वर्सी उत्सव का मुख्य आयोजन
उत्सव का चतुर्थ एवं अंतिम दिन 29 जून रविवार को सतगुरु बाबा गंगाराम साहब जी की 29वीं वार्षिक वर्सी के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन श्रीरामायण पाठ, श्री श्रीचंद्र सिद्धांत सागर अखण्ड पाठ का भोग, हवन-यज्ञ, मण्डल पूजन, अन्न क्षेत्र सेवा एवं संतों के सान्निध्य में सत्संग-प्रवचन होंगे।

विशेष पूजन अर्चन सतगुरुओं की समाधि साहब, धूणा साहब, आसण साहब, दरबार साहब पर किया जाएगा। परंपरानुसार विशाल भण्डारे का आयोजन होगा, जिसमें संत-महापुरुषों के साथ आम श्रद्धालु भी प्रसादी ग्रहण करेंगे।
समापन में संतों व श्रद्धालुओं द्वारा संपूर्ण सृष्टि के कल्याण एवं विश्व शांति हेतु सामूहिक प्रार्थना की जाएगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES