भीलवाड़ा । सदर थाना पुलिस ओर साइबर सेल ने 15 सालो से फरार चल रहे लूट की वारदात में शामिल 10 हजार के ईनामी अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है । सदर थाना प्रभारी कैलाश कुमार ने बताया की आरोपित महावीर दास उम्र 34 साल निवासी रघुनाथपुरा आसींद ने 18 फरवरी 2010 को भीलवाड़ा में अपने साथी के साथ बाइक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था । प्रार्थी जगदीश प्रसाद निवासी आजाद नगर ने मामला दर्ज करवाया था । एसपी जसमीत सिंह के आदेश पर टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू की । इस दौरान एक आरोपित राजू उर्फ राजमल खटीक निवासी दौलतगढ़ थाना आसींद को 25 फरवरी 2010 को गिरफ्तार कर लिया था उसका साथ महावीर दास फरार हो गया था जो पिछले 15 सालो से पुलिस को गच्चा दे रहा था और अलग अलग जगह रहकर फरारी काट रहा था । मुखबिर की सूचना के बाद टीम ने आरोपित महावीर दास को गिरफ्तार कर लिया था जिस पर 10 हजार रु का ईनाम भी घोषित किया था ।