*विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते कभी भी हो सकता है हादसा*
जितेन्द्र गौड़
बून्दी – लाखेरी कस्बे में कई स्थानों पर अभी भी विद्युत सप्लाई हेतु लोहे के पोल लगे हुए हैं। जिनमें बारिश के दौरान हमेशा करंट का खतरा बना रहता है। कस्बे के पुलिस चौकी समीप, गणेशपुरा, गांधीपुरा, बाॅटम लेवल आदि स्थानों पर विद्युत विभाग द्वारा विद्युत सप्लाई के लिए लोहे के पोल लगा रखें है, जो बहुत पुराने है। कई पोल टूटे हुए हैं, तो कई टेड़े हो रहें हैं, फिर भी विभाग द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है। जबकि कुछ दिनों पूर्व गांधीपुरा नाले के अंदर लगे लोहे के पोल में करंट आने से सुअर की मौत हो गई थी, जबकि कई जगह विद्युत पोल बस्तियों में भी लगे हुए हैं, जहाँ पर बच्चे भी खेलते रहते हैं, और गाय आदि भी घूमते रहते हैं, जिससे हमेशा हादसे का अंदेशा बना रहता है। गीता भवन बाॅटम में विद्युत पोल नीचे से टूट गया है, जो कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते कभी भी हादसा हो सकता है। सीनियर स्कूल बस स्टेंड समीप गेट के बाहर भी लगा पोल झुका हुआ है, जहां पर अक्सर विद्यार्थी विद्यालय में आते जाते हैं। गत वर्ष भी लाल पुलिया समीप ट्रांसफार्मर समीप करंट आने से गाय की मौत हो गई थी। शायद विद्युत विभाग कस्बे में किसी हादसा होने का इंतजार कर रहा है, जिस कारण से ही विभाग समस्याओं की ओर ध्यान नही दे रहा है। अब देखना होगा कि विभाग द्वारा कब जीर्ण शीर्ण हुए विद्युत पोल पर ध्यान दिया जाएगा या ज्यों के त्यों चलते रहेगें।