डीजीपी रविप्रकाश मेहरड़ा ने महानिदेशक सेवा डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित
✍️राकेश मीणा
जयपुर@जयपुर में आयोजित समारोह में डीजीपी रविप्रकाश मेहरड़ा ने महानिदेशक सेवा डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र से IPS शिवराज मीणा को RPA में सम्मानित किया, शिवराज मीणा फिलहाल DIG ACB में हैं कार्यरत, बूंदी और धौलपुर में बतौर SP प्रभावी रहा है उनका कार्यकाल, DGP यूआर साहू और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने दी मीणा को बधाई