बीगोद@ नगर पालिका से गांवों के विकास की बदलेगी तस्वीर
स्थानीय कस्बे में विधायक गोपाल खंडेलवाल ने ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। कस्बे को ग्राम पंचायत से नगर पालिका बना दिया गया है और नगर पालिका में वर्षो से विकास से दूर आसपास के गांवो को भी जोड़ा गया है। विधायक खंडेलवाल ने कहां की पंचायत से नगर पालिका बन जाने से विकास कार्यों को ओर तेजी मिलेगी। आसपास के गांवों में भी ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मिलेगी। विधायक खंडेलवाल ने कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचने की बात भी कही। बैठक में अनिल पारीक, मोहनलाल पहाड़िया, राजकुमार आगाल, मुकेश व्यास, हर्षोधन खटीक, मनीष खटीक, जमानालाल कुमावत, मोहित तालू, जिला परिषद सदस्य हरिलाल जाट सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।