शाहपुरा@(किशन वैष्णव)रविवार रात बनेड़ा थाना क्षेत्र के झांतल में एमए में अध्यनरत छात्रा की गेहूं में रखने की टेबलेट खाने से तबियत बिगड़ गई।जिसे शाहपुरा सेटेलाई चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।शाहपुरा पुलिस के अनुसार बनेड़ा थाना क्षेत्र के झांतल निवासी युवती को रविवार बीती रात एसिडिटी की प्रॉब्लम हुई।रात को अंधेरे में छात्रा ने एसिडिटी की टेबलेट की जगह गेंहू की टेबलेट खा ली जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।पुलिस का कहना है की छात्रा ने अपने बयान में बताया की अंधेरे में घर की ताक में रखी एसिडिटी की टेबलेट के पास ही गेहूं की टेबलेट रखी हुई थी जिसे अनजाने में खाने की वजह से तबियत बिगड़ी गई।