Homeभीलवाड़ामोहर्रम और अन्य जलसो का मार्ग यथावत रखने की मांग, मुस्लिम समाज...

मोहर्रम और अन्य जलसो का मार्ग यथावत रखने की मांग, मुस्लिम समाज ने सौपा ज्ञापन

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा के निकटवर्ती उपनगर सांगानेर के मुस्लिम समुदाय के लोगो ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमे मोहर्रम और अन्य जलसो के मार्ग को यथावत रखने की मांग रखी । मदरसा अंजुमन सीरतुनंबी सांगानेर के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग रैली स्वरूप जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन देकर अपनी मांगे प्रशासन के सामने रखी । ज्ञापन में बताया की 14 मार्च 2000 को तत्कालीन विधायक देवेंद्र सिंह और जिला प्रशासन के साथ मोहर्रम के जुलूस और अन्य जलसो के लिए मार्ग पर समझौता हुआ था लेकिन पुलिस द्वारा अब मार्ग बदलने का दबाव बनाया जा रहा है समझौता पत्र में मार्ग का पूर्व विवरण है जिसमे यह भी साफ लिखा है की समझोते के बाद मार्ग बदलने को लेकर कोई कार्यवाही पुलिस प्रशासन द्वारा नही की जाएगी । इस बार पुलिस प्रशासन द्वारा जो रूट तय किया गया है उस पर समाज ने असहमति जाहिर की वही इससे मुस्लिम समाज नाखुश है और मार्ग को यथावत रखने की मांग कर रहा है । ज्ञापन में पूर्व निर्धारित मार्ग को ही रखने की मांग की है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES