भीलवाड़ा । रक्तमित्र समूह भीलवाड़ा द्वारा दाई हलीमा हॉस्पिटल परिसर भीलवाड़ा में यादे इमाम हुसैन’ के तहत रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया इस्लामिक नववर्ष के मुबारक मौके पर मजलूम हज़रत इमाम हुसैन (रजि.) की याद में रक्तमित्र समूह द्वारा आयोजित एक भव्य स्वैच्छिक रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का दाई हलीमा हॉस्पिटल परिसर, भीलवाड़ा में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। शिविर में 403 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसमें भीलवाड़ा जिले की विभिन्न ब्लड बैंकों ने रक्त संग्रहण करने में सहयोग किया। इस मौके पर महात्मा गांधी ब्लड बैंक 115 यूनिट, अरिहंत ब्लड बैंक 58 यूनिट, रामसनेही ब्लड बैंक 65 यूनिट,केबीसी ब्लड बैंक 35 यूनिट,भीलवाड़ा ब्लड बैंक (आसिंद कैंप) 130 यूनिट रक्त संग्रहण किया साथ ही इस शिविर के अंतर्गत 135 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई और विभिन्न रोगों की जानकारी प्राप्त की। इस प्रकार कुल 538 लोगोंने शिविर का लाभ उठाया।
स्वास्थ्य जांच में डॉ. लाल पैथ लैब की टीम का सहयोग रहा। रक्तमित्र समहू ने सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया । रक्तमित्र समूह की जानिब से उन सभी नौजवानों, रक्तदाताओं, डॉक्टर्स, हॉस्पिटल टीम, तकनीशियनों, और स्वयंसेवकों का तहे दिल से शुक्रिया अदा कियागया जिन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस शिविर को सफल बनाने में भूमिका निभाई। उड़ान शिक्षण फाउंडेशन टीम का पूरे आयोजन के संचालन और समन्वय में अहम भूमिका निभाई। इमाम हुसैन (रजि.) की याद में किया गया यह सेवा-कार्य केवल रक्तदान तक सीमित नहीं, बल्कि इंसानियत, सहयोग और भाईचारे की भावना का ज़िंदा सबूत है।”