अणुव्रत समिति सादुलपुर का पुनर्गठन
सादुलपुर, (बजरंग आचार्य )-
अणुव्रत समिति सादुलपुर राजगढ़ की आमसभा की बैठक का आयोजन सेठिया अतिथि भवन में रविवार को श्रवण कोचर की अध्यक्षता में हुई। समिति के मंत्री अनिल शास्त्री ने समिति की गतिविधियों को प्रभावी बनाने बात पर बल पर देते हुए कार्यकारिणी के चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा। सदस्यों के विचार विमर्श के पश्चात संरक्षक अमरचन्द कोठारी ने आगामी कार्यकाल के लिए कार्यकारिणी को यथावत रखने का सुझाव दिया जिसे सभी सदस्यों ने स्वीकार कर लिया।
प्रचार मंत्री दीपक मल ने अणुव्रत कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार के लिए विद्यालयों में आधिकारिक कार्यक्रम करने का सुझाव दिया। संदीप घोड़ावत व प्रमोद ने भी अणुव्रत अभियान को प्रभावी बनाने की बात कही। विनोद कोचर ने प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को समिति की बैठक आयोजित करने का सुझाव दिया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। अध्यक्ष श्रवण कोचर ने आगंतुकों सभी के आभार व्यक्त करते हुए सभी से सहयोग की अपील की। बैठक में धीरज बोथरा, कन्हैयालाल छलानी, खुमाण चन्द्र धाड़ेवा, द्वारका प्रसाद, अजय कोचर व किशन छलानी आदि सदस्य उपस्थित थे।