भीलवाड़ा । नगर निगम भीलवाड़ा के महापौर राकेश पाठक को सोमवार को एक पत्र दिया गया,जिसमें जिला न्यायालय परिसर भीलवाड़ा में लिटिगेन्ट्स शेड के निर्माण के लिए सहयोग राशि स्वीकृत करने का अनुरोध किया गया है।
प्रमुख बिंदु:-
जिला न्यायालय परिसर में आमजन, वृद्धजन, दिव्यांग, महिलाओं और अधिवक्ताओं के लिए बैठने और छाया की सुविधा नहीं है।
पत्र में अनुमानित 5 लाख रुपये की स्वीकृति के लिए अनुरोध किया गया है।
जिला अभिभाषक संस्था भीलवाड़ा महापौर के इस सहयोग के लिए आभारी रहेगी।
पत्र के मुख्य भाग:-
पत्र में जिला न्यायालय परिसर में आमजन की भीड़ और उनकी जरूरतों का उल्लेख किया गया है।
महापौर से अनुरोध किया गया है कि वे आमजन के लिए बैठने और छाया की सुविधा प्रदान करने के लिए शेड के निर्माण में सहयोग करें।
यह पत्र जिला अभिभाषक संस्था भीलवाड़ा के अध्यक्ष राजेश शर्मा और महासचिव रामपाल शर्मा द्वारा जारी किया गया है। इस दौरान उदयलाल शर्मा अनुराग आचार्य सुनील मालवीय वैष्णव विमलेश वैष्णव आदि मौजूद थे ।


