दिलखुश मोटीस
केकड़ी(अजमेर):स्मार्ट हलचल/ क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश के बाद किसान खेती के काम में जुट गए हैं। सावर क्षेत्र के चिकल्या, लोधा झोपड़ा, शोक्या खेड़ा, गोरधा, किडवा झोपड़ा, सूरजपुरा, बिसुन्दनी, कुशायता सहित सैकड़ों गांवों में किसानों ने बुवाई का कार्य आरंभ कर दिया है।
खेतों में सैकड़ों ट्रैक्टरों की आवाज़ गूंज रही है और बीजों की बुवाई तेजी से की जा रही है। इस वर्ष मक्का, ज्वार, बाजरा, तिल, उड़द, मूंग सहित विभिन्न खरीफ फसलों की बुवाई हो रही है।
गोरधा निवासी किसान व ट्रैक्टर चालक रामचरण मीणा ने बताया कि “जैसे ही खेतों में नमी आई, हमने धरती माता को श्रंगार पहनाना शुरू कर दिया। अबकी बार भगवान समय पर मेहरबान हो गए हैं, जिससे किसानों में विशेष उत्साह है।”
किसानों ने खेतों में हल चला कर बुवाई का श्रीगणेश किया और फसल की अच्छी पैदावार के लिए प्रार्थना की। बारिश के कारण इस बार बुवाई का समय सही बैठा है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रौनक बढ़ गई है।