ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल/पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत गंगरार उपखण्ड के सुवानिया में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर में प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों, संगठन पदाधिकारियों द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में लाभार्थियों से संवाद किया गया।
शिविर में आमजन को एक ही स्थान पर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। विभागवार लगाए गए काउंटरों पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लेकर ग्रामीणों को आवश्यक सेवाएं एवं जानकारी उपलब्ध करवाई।
इस दौरान बीडीओ देवीलाल बलाई, पूर्व जिला मंत्री भाजपा सत्यनारायण मेनारिया, अतिरिक्त विकास अधिकारी गोपाल दास वैष्णव, सुुवानिया प्रशासक गोपाल गाडरी, उपसरपंच प्रतिनिधि गुलाब सिंह चौहान डेट गिरदावर मिठुसिंह चौहान, प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर त्रिपाठी, ग्राम विकास अधिकारी मीना चांवला, पटवारी रोहित वर्मा, वार्डपंच प्रतिनिधि मदनलाल मेनारिया, सेवानिवृत्त ग्राम विकास अधिकारी शंकरलाल मेनारिया, कनिष्ठ सहायक भैरूलाल तेली, जमनालाल मेनारिया व समस्त विभागों के प्रशासनिक अधिकारी सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।