काछोला 2 जुलाई 2025
स्मार्ट हलचल/मांडलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के थलकलां ग्राम पंचायत में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत ग्राम पंचायत थलकलां के सरपंच धर्मीचंद संचेती की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया गया। शिविर प्रभारी सहायक ब्लॉक विकास अधिकारी राजकुमार व्यास, तहसीलदार कैलाश चंद्र मीणा ने शिविर के दौरान विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को ग्रामीणों की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए और शिविर स्थल पर ग्रामीणों की समस्याओं का हाथोंहाथ समाधान किया। चिकित्सा विभाग ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के कार्ड वितरण किए। राजस्व,कृषि विभाग पंचायतीराज विभाग ने ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया। इस अवसर पर थलकलां सरपंच धर्मीचंद संचेती, राजगढ़ सरपंच शिवकुमार गुर्जर, सीआर प्रतिनिधि हरिश चौधरी, सीआर प्रतिनिधि राधाकिशन गुर्जर, गिरदावर प्रकाश मूंदड़ा, थलकलां ग्राम पंचायत सचिव सुरेंद्र सिंह मीणा, सहायक सचिव अभिषेक कुमार पारीक, पटवारी सना खान, विनोद चौधरी, अशोक शर्मा, घनश्याम पाराशर, कैलाश चन्द्र वैष्णव, वार्डपंच शंकरलाल गुर्जर, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी चांदमल रेगर, घीसुलाल कहार, नन्दलाल गुर्जर सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। इस अवसर पर रूपपुरा गांववासियों ने तहसीलदार कैलाश चन्द्र मीणा को ज्ञापन सौंप कर ग्राम पंचायत थलकलां के रूपपुरा गांव को राजस्व गांव घोषित करने की मांग की।


