बानसूर। स्मार्ट हलचल/ सरिस्का वन क्षेत्र में स्थित ग्राम कोठिया में लेपर्ड के आतंक सें लोगों में भय का माहौल बना हुआ हैं। लेपर्ड ने कई मवेशियों कों अपना शिकार बना लिया हैं जिसकें चलतें किसान खेतों में काम भी नहीं कर पा रहे हैं। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। महिलाएं और बुजुर्ग भी खेतों की ओर जाने से कतरा रहे हैं। राकेश दायमा ने बताया कि वे पिछले कई महीनों से सरिस्का वन विभाग को इस समस्या से अवगत करा रहे हैं। लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने जल्द कदम नहीं उठाए तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने इलाके में वन विभाग की पेट्रोलिंग टीम की तैनाती व गांव में पिंजरे लगाकर लेपर्ड को पकड़ने एवं सुरक्षित फेंसिंग और सुरक्षा उपकरणों की मांग की है। बच्चों के स्कूल जाने के लिए सुरक्षात्मक व्यवस्था की जानी चाहिए। ग्रामीणों ने सरकार और वन विभाग से अनुरोध किया है कि वे उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता दें। किसी बड़ी दुर्घटना से पहले कड़ी और समयबद्ध कार्रवाई की जाए।