सादुलपुर, (बजरंग आचार्य)-
अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महा संगठन राजगढ़ इकाई की ओर से लाइन मैन लीलाधर शर्मा उर्फ एल डी के लाइन पर कार्य करते हुए करंट लगने के दौरान निधन होने पर शोक सभा का आयोजन गुरुवार सायं स्थानीय कार्यालय में किया गया। मीडिया प्रभारी अनिल शास्त्री ने उनको बहुत मिलनसार, सेवाभावी व कर्तव्यनिष्ठ बताते हुए उनके निधन को अतीव दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट बृजमोहन शर्मा ने मांग की कि बिजली विभाग में कार्य करते हुए दुर्घटना की स्थिति में सैनिक की भांति कर्मचारी की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जानी चाहिए व परिवार को समुचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। सभी उपस्थित सदस्यों ने इसका समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का निर्णय लिया।उपस्थित सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति व उनके परिवार को असीम दुख सहन करने की शक्ति की प्रार्थना करते हुए दो मिनट का मौन भी रखा। बैठक में जिला अध्यक्ष विनोद गौतम, तहसील अध्यक्ष गणेश पारीक, उपाध्यक्ष महेश शर्मा व महासचिव मुकेश व्यास आदि उपस्थित थे।