फर्जी दस्तावेजों के साथ निविदा प्रक्रिया में हुये शामिल
बूंदी- के पाटन पंचायत समिति के संवेदको ने विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर के पाटन पंचायत समिति में अनुभवहीन फर्जी फर्मो के दस्तावेज बनाकर टेंडर डालने के मामले को लेकर संवेदको ने पंचायत समिति एईएन दशरथ मीना को जिला कलेक्टर जिला परिषद सीईओ के नाम ज्ञापन देकर विरोध जताया मुकेश मेघवाल, परमानंद जागिंड के नेतृत्व में दिये ज्ञापन में बताया कि पंचायत समिति द्वारा मेटरियल टेंडर निविदा जारी की गई थी जिसमे दो वर्ष का अनुभव वाली फर्मो को ही टेंडर डालने का आदेश किया था परन्तु जिले बाहर के संवेदको द्धारा बिना अनुभव फर्मो के कही पंचायतों में निविदा डाली जा चुकी साथ ही कही संवेदक फर्जी अनुभव दस्तावेज बनाकर टेंडर प्रक्रिया में शामिल हैं ऐसे में निष्पक्ष जांच कर फर्जी अनुभवहीन फर्मो के संवेदकों के विरूद्ध कार्यवाही कर फर्जी फर्मो के टेंडर निरस्त करने की मांग की
ज्ञापन देने वालों में परमानंद जागिंड, दिनदयाल मीना, हेमराज मारवाडा,शोभाग सुमन, अर्जुन कुमार, पप्पू खींचा, रामबाबू शर्मा, शिवप्रकाश, राजदीप, महावीर बैरवा,आदि दर्जन भर संवेदक मोजूद थे


