स्मार्ट हलचल देवली/टोंक/देवली उपखंड के पनवाड़ ग्राम स्थित पनवाड़ सागर में गुरुवार सुबह को गेज 7.50 फीट मापा गया।अभी बांध में पानी की आवक बरकरार है शाम तक 8 फिट होने की संभावना है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण किशन सिंह ने बताया कि क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से 30 एमएम बारिश दर्ज की गई पिछले 12 घंटे में।जानकारी के अनुसार क्षेत्र का यह बांध पानी की सिंचाई के लिए सेंदीयावास,बासलक्ष्मणा सहित पनवाड़ क्षेत्र में सिंचाई की जाती है बांध की कुल भराव क्षमता 14 फिट है।पनवाड़ सागर में 8 फिट पानी आ जाने से और लगातार हो रही बारिश से पनवाड सागर भरने की उम्मीद जग गई है जिससे किसानों में खुशी की लहर है।


