(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर | कस्बे के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम राजकीय विद्यालय में गुरुवार को प्रवेश उत्सव बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शिक्षा के प्रति जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मुख्य बाजार में रैली निकाली। बाजार में निकली इस रैली को देखकर लोगों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय में इसी सत्र में 12वीं, 10वीं और 8वीं कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का माला पहनाकर सम्मान भी किया गया। विद्यालय में इसी सत्र से आरंभ हो रही विज्ञान संकाय की जानकारी अभिभावकों को दी गई और उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित किया गया। विज्ञान संकाय की शुरुआत को लेकर विद्यालय परिवार और अभिभावकों में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश कुमार ने शिक्षा के प्रति बच्चों की रुचि को देखते हुए भविष्य में और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही। वहीं थाना प्रभारी ओमप्रकाश मीणा ने बच्चों को अनुशासन और लक्ष्य के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। वैद्य भवानी शंकर शर्मा सहित कई अन्य अभिभावक और गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में मौजूद रहे। उधर मुण्डावरा में भी महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में विज्ञान संकाय की शुरुआत पर ग्रामीणों में खुशी की लहर हैं। ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर अपनी प्रसन्नता जाहिर की और विधायक देवीसिंह शेखावत का आभार जताया, जिनके प्रयासों से गांव के बच्चों को अब विज्ञान की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। ग्रामीणों ने इसे गांव के शैक्षणिक विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया। कार्यक्रम में रामकिशन बाज्या, रोशनलाल सैनी, मोतीलाल जांगिड, राजू प्रसाद रैगर, बजरंग सैनी, भामाशाह गिर्राज प्रसाद गोयल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


