नारायणपुर (बिन्टू कुमार)| राशन डीलर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष हेमराज मीना ने संगठनात्मक विस्तार करते हुए गुरुवार को कोटपुतली-बहरोड़ जिले के लिए गाँव ज्ञानपुरा निवासी अशोक कुमार मीना को जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नियुक्ति समारोह के दौरान प्रदेशाध्यक्ष हेमराज मीना ने अशोक मीना को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई और संगठन के प्रति निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने की अपेक्षा जताई। अशोक मीना ने भी विश्वास दिलाया कि वे अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए पद की गरिमा बनाए रखेंगे और राशन डीलरों की समस्याओं के समाधान हेतु तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने अशोक मीना का माला और पारंपरिक साफ़ा पहनाकर भव्य स्वागत किया। ग्रामीण और समर्थकों में नियुक्ति को लेकर हर्ष और उत्साह का माहौल हैं।


