नीरज मीणा
मंडावर।स्मार्ट हलचल/ग्राम पंचायत उकरूंद मे स्थित तालाब सड़क की पुलिया ढहने से पानी से भरा टेंकर ट्रेक्टर सहित चालक तालाब मे गिर गया। जिससे ट्रेक्टर चालक घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। जहां भीड़ ने हादसे मे घायल हुए ट्रेक्टर चालक को उसके परिजनों के साथ अस्पताल मे उपचार करवाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि लाखन मीणा पुत्र घासीराम मीणा निवासी उकरूंद गुरुवार को दोपहर करीब 2 बजे हुडला पेट्रोल पम्प के समीप बने पानी के कुंडे से टेंकर मे पानी भरकर तालाब की पुलिया होकर गांव की तरफ आ रहा था। इसी दौरान जैसे ट्रेक्टर चालक टेंकर को लेकर पुलिया से गुजरने लगा तो अचानक पुलिया ढह गई। जिससे ट्रेक्टर और टेंकर पुलिया से नीचे गिर गया। जहां ट्रेक्टर चालक लाखन मीणा उछलकर दूर जाकर गिरने से घायल हो गया। जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने घायल चालक को संभालकर उसके परिजनों को सूचना दी। जहां सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवक का अस्पताल मे उपचार करवाया गया। इधर हादसे के बाद ग्रामीणों ने पीडबल्यूडी विभाग के अधिकारीयों पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभागीय अधिकारीयों की लापरवाही के चलते हादसा हुआ है। मानसून के दौर मे जर्जर पड़ी पुलिया की हालत को देखते हुए कई बार विभागीय अधिकारीयों को पुलिया दुरुस्त करवाने की मांग को लेकर शिकायत दी गई। जिसके बावजूद अधिकारीयों ने पुलिया को दुरुस्त नहीं करवाया गया। जिसके चलते ट्रेक्टर चालक को हादसे का शिकार होना पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रेक्टर चालक प्रतिदिन मेहनत करके पानी के टेंकर की सप्लाई कर अपना जीवन यापन करता था। पीडबल्यूडी विभाग की लापरवाही के चलते गरीब तबके से मेहनत कर जीवन यापन कर रहे ट्रेक्टर चालक लाखन मीणा को खामियाजा भुगतना पड़ा है।


