पुलिस व प्रशासन ने ली चेन की सांस बनी सहमति, युवक की मारपीट से मौत
भीलवाड़ा, स्मार्ट हलचल। पुलिस व प्रशासन ने 24 घंटे बाद ली चैन की सांस। जहाजपुर में मारपीट से युवक की मौत से माहौल गर्मा गया था । हालात से निपटने के लिए विशेष जाप्ता लगाया गया ।
बाजार बंद रहे। दिन भर की गहमा गहमी के चलते आखिर 24 घंटे बाद परिजनों व अधिकारियों के बीच सहमति बनी।
22 लाख मुआवजा, संविदा पर नौकरी व आरोपियों की गिरफ्तारी पर बनी सहमति। सहमति के बाद युवक का पोस्टमार्टम किया गया।
ताजिया निकलना किया निरस्त, युवक की हत्या के बाद हंगामा, Tajiya procession cancelled, uproar after murder of youth: Jahazpur
भीलवाड़ा, स्मार्ट हलचल। जहाजपुर में कार द्वारा प्याज बेचने वाले की लारी को टक्कर लग गई। इस पर युवक की पीट कर हत्या कर दी गई। इस मामले में जहाजपुर में हंगामा हो गया। जिसके चलते पुलिस जाप्ता लगाया गया। मारा गया युवक सीताराम किर छावनी टोंक का निवासी था।
मामले के तुल पकड़ने से जहाजपुर बाजार पूर्णतया बंद रहे ।
एसडीएम ने ताज़िए निकालने की परमिशन को निरस्त कर दीया हैं अब जहाजपुर में ताजिए नहीं निकल जाएंगे।
एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
विधायक व नेताओं का जमावड़ा जहाजपुर में लगा हुआ है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की स्थिति पर नजर है।