स्मार्ट हलचल। शशिकांत शर्मा
वैर उपखंड मुख्यालय के सिटी प्रथम फीडर पर रविवार 6 जुलाई को मरम्मत कार्य किया जाएगा। कनिष्ठ अभियंता निर्भय सिंह के अनुसार, सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। बताया कि 11KV वैर सिटी प्रथम फीडर पर मरम्मत एवं रखरखाव एवं लाइन कार्य किया जाएगा। जिस कारण वैर सिटी प्रथम फीडर क्षेत्र की 11KV गोठरा फीडर क्षेत्र इस सप्लाई नयावास, बस स्टैंड, बयाना गेट, बाबा मनोहर दास, विचपुरी पट्टी ,हॉस्पिटल, की सप्लाई बाधित रहेगी।