भीलवाड़ा, स्मार्ट हलचल। जहाजपुर में शुक्रवार को कार से सब्जी के ठेले को टक्कर लग गई, जिसके चलते भीड़ इकट्ठी हो गई और कार सवार युवकों से मारपीट करने लगे, मारपीट के चलते सीताराम पिता मोहन के सिर में चोट आने से मृत्यु हो गई। सीताराम किर छावनी टोंक निवासी था। शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द किया।
उक्त वारदात को अंजाम देने वालों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया जाकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर बाबू खां पिता अज़ीम खां उम्र 51 साल निवासी जहाजपुर व रईस मोहम्मद पिता शरीफ मोहम्मद 37 साल निवासी जहाजपुर को गिरफ्तार किया गया।
उक्त वारदात में शामिल शेष अभियुक्तों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान के प्रयास व अग्रिम अनुसंधान जारी है।
आपको बताते चलें कि यह मामला जहाजपुर में तकिया मस्जिद के सामने की घटना थी। युवक की हत्या के बाद माहौल गर्मा गया था। प्रशासन व पुलिस की सजगता से मामला शांत रहा। 24 घंटे बाद परिजनों और प्रशासन के बीच सहमति हो जाने से धरना समाप्त कर लाश का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।


