Homeभीलवाड़ाशिविर:आपसी विवाद के कारण 40 वर्षो से लंबित 8.36 हेक्टेयर भूमि के...

शिविर:आपसी विवाद के कारण 40 वर्षो से लंबित 8.36 हेक्टेयर भूमि के 15 सहखातेदारो का समझाइश कर करवाया बटवारा

दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर में 1033 आयुष्मान कार्ड वितरित किए।

(किशन वैष्णव)
शाहपुरा@स्मार्ट हलचल/दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत बिलिया में शिविर का आयोजन शिविर प्रभारी विकास अधिकारी चंद्रप्रकाश स्वर्णकार की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में राजस्व विभाग द्वारा पत्थरगड्डी के 3, सीमाज्ञान के 5,नामन्तरन के 10, रास्ता विवाद के 2,आपसी सहमती बंटवारे के 2 प्रकरण का निस्तारण किया। पंचायती राज विभाग ने पेंशन सत्यापन,खाद्य सुरक्षा में नये जाम जोड़ने का कार्य किया, कृषि विभाग द्वारा मृदा नमुने के 22 सैम्पल संग्रहीत किए। शिविर में चिकित्सा विभाग द्वारा 1033 आयुष्मान कार्ड का वितरण किया एवं टीबी मरीजो को निक्षय किट वितरित किए, पशुपालन विभाग द्वारा मंगला पशु बीमा योजना के तहत 55 रनिस्ट्रेशन किए गए वही जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, जल संसाधन विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारीता विभाग, महीला बाल विकास विभाग ने राहत दिलाई।शिविर में ग्राम देवरी के महावीर पुत्र देवकरण जाट के आवेदन पर शिविर प्रभारी चंद्रप्रकाश स्वर्णकार एवं कर्मचारियों ने आपसी समझौते से ग्राम घरटा व देवरी के 15 सहखातेदारो के 8.36 हेक्टेयर भूमि का बटवारा करवाया।

4 वर्ष से खाद्य सुरक्षा से वंचित लाभार्थी भेरू लाल भील दर दर भटक रहा..नही मिला लाभ

शिविर में पहुंचे देवरी निवासी भेरू लाल भील ने शिविर प्रभारी पंचायत समिति विकास अधिकारी चंद्रप्रकाश स्वर्णकार को शिकायत दर्ज कराई।जिसमे लाभार्थी ने बताया की 4 वर्ष से खाद्य सुरक्षा में लाभार्थी होने पर भी उसका लाभ नही ले पा रहा हूं।लाभार्थी भेरू लाल कई बार खाद्य सुरक्षा में आवेदन कर चुका है लेकिन इसको इसका लाभ नही मिला वही दर दर भटक रहा है खाद्य सुरक्षा का लाभ नही मिला।शिविर प्रभारी पंचायत समिति विकास अधिकारी चंद्रप्रकाश स्वर्णकार ने तुरंत प्रभाव से ग्राम विकास अधिकारी भेरू लाल लक्षकार को निर्देश दिए आवदेन की जांच कर लाभार्थी की समस्या का समाधान कर लाभ दिलाए।शिविर में ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित सड़क को एक जगह अधूरी छोड़कर दूसरी जगह से शुरू करने की बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई जिसके बाद अधिकारियों ने शांत करवाया।शिविर प्रभारी स्वर्णकार ने बताया की शिविर में गिरदावर रायमल रेबारी,ग्राम विकास अधिकारी भैरू लाल लक्षकार, कनिष्ट सहायक रामेश्वर लाल बैरवा,पटवारी धनसुखी कुमावत,सुनील कुमार,पंचायत समिति सदस्य सांवर लाल गुर्जर,समाजसेवी अर्जुन बैरवा,रामलाल जाट,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES