करौली, अजीम खान चिनायटा
करौली।स्मार्ट हलचल/ जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने बताया कि जिले में लगातार हो रही वर्षा एवं विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव को देखते हुए जिलेवासियों से अपील की है कि जलभराव क्षेत्रों नदी, नालों, पोखरों एवं नहरों के आस-पास भ्रमण करने व नहाने नहीं जाये एवं अपने परिजनों विशेषकर बच्चों को भी नहीं जाने दें। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग द्वारा लगातार वर्षा की चेतावनी को देखते हुए नदी, नालों, पोखरों एवं जलबहाव क्षेत्रों के आस-पास नहीं जायें, किसी भी समय पानी की आवक बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि वर्षा के कारण नदी, बांध व तालाब सहित अन्य भराव क्षेत्रों में पानी की आवक बढ रही है, प्रशासन ने इस संबंध में जल बहाव एवं भराव क्षेत्रों में आमजन से सावधान रहने की अपील की है।


