पूर्व मंत्री ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना
बानसूर। स्मार्ट हलचल/विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर थाना क्षेत्र को विराटनगर न्यायालय से जोड़ने के राज्य सरकार के फैसले कों लेकर पूर्व मंत्री शकुंतला रावत ने सरकार पर निशाना साधा।रावत ने कहा कि नारायणपुर से विराटनगर की दूरी बहुत ज्यादा है। इससे क्षेत्र के ग्रामीण, किसान और महिलाओं को न्यायालय पहुंचने में परेशानी होगी। उनका कहना है कि यह फैसला जनता की सुविधा के खिलाफ है। पूर्व मंत्री ने सरकार से इस निर्णय पर फिर से विचार करने की मांग की है। उन्होंने सुझाव दिया है कि नारायणपुर क्षेत्र को बानसूर न्यायालय से जोड़ा जाए। इससे स्थानीय लोगों को न्यायिक सेवाएं आसानी से मिल सकेंगी । तों वहीं स्थानीय विधायक देवीसिंह शेखावत ने राजस्थान के विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल से नारायणपुर को विराटनगर न्यायालय में जोड़ने को लेकर दूरभाष पर चर्चा की। उन्होंने नारायणपुर न्यायालय को विराटनगर से हटाकर बानसूर न्यायालय में जोड़ने की मांग रखी। विधायक शेखावत ने बताया कि बानसूर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को न्यायिक कार्यों के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इससे उनका समय और धन दोनों खर्च होता है। बानसूर में न्यायालय स्थापित होने से स्थानीय लोगों को न्यायिक सेवाएं आसानी से मिल सकेंगी।न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने विधायक की मांग को सकारात्मक रूप से लिया है।उन्होंने जल्द ही नारायणपुर न्यायालय को बानसूर में स्थानांतरित करने का आश्वासन दिया है। इस निर्णय से क्षेत्र के निवासियों को न्यायिक सुविधाओं का लाभ स्थानीय स्तर पर मिल सकेगा।


