Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़भदेसर कस्बा रहा ऐतिहासिक बंद सर्व हिन्दू समाज के बैनर तले सेकड़ो...

भदेसर कस्बा रहा ऐतिहासिक बंद सर्व हिन्दू समाज के बैनर तले सेकड़ो लोग उतरे सड़को पर

नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाल, सौंपा ज्ञापन।

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल/भदेसर उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को सर्व हिंदू समाज के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल राज्यपाल, चित्तौड़गढ़ जिले के पांचो विधायकों के साथ-साथ सांसद, जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नाम भदेसर उपखंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे को दिया गया, इस दौरान भदेसर क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुषेव युवा उपस्थित थे ।
संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि जन-जन की आस्था के केंद्र भदेसर भेरुजी मंदिर के पास स्थित भूमि के नियम विरुद्ध हुए आवंटन को निरस्त करने, कब्रिस्तान की आड़ में अवैध गतिविधियों के साथ-साथ भेरूजी मंदिर के दर्शनार्थियों से अवैध वसूली तथा विरोध पर मारपीट करने एवं कस्बे के शांतिपूर्ण वातावरण को दूषित करने के संबंध में ज्ञापन सोपा।
ज्ञापन में मुख्य रूप से मांग रखी गई कि वर्ष 2009-10 में भेरुजी मंदिर के बिल्कुल समीप लगभग 15 से 20 बीघा चरणोंट की भूमि पड़ी हुई थी जिसमें भदेसर तालाब पर चादर चलने पर पानी की निकासी का नाला भदेसर से निंबाहेड़ा जाने वाली सड़क तथा अन्य संपूर्ण भूभाग पर भदेसर के ग्राम वासियों के द्वारा लगाए गए आम के पेड़ों का भेरुजी का बाग स्थित है यह कि वर्ष 2009-10 में उपरोक्त भूमि में से लगभग 10 बीघा चरणोंट भूमि को जो की भेरूजी मंदिर के बिल्कुल पास स्थित है को आवंटन नियमों के पूर्णतया पालन किये बगैर आधे अधूरे दस्तावेजों पर एवं आवंटन फाइल में गलत जानकारी देकर तीन अलग-अलग जगह पर आवंटन करवा लिया गया जो की पूर्णतया गलत है। वर्ष 2009-10 में मुस्लिम समाज की जनसंख्या के अनुपात में भी करीब 10 बीघा भूमि का कब्रिस्तान के नाम पर आवंटन जो की पूर्व में ही स्थित भेरुजी के मंदिर के पास स्थित भूमि का जिसमें की ग्राम वासियों के निजी लगभग 200 से अधिक आम के फलदार वृक्ष लगे हुए हैं जिनमें से कहीं तो आज भी मौजूद है पूर्णतया गैरबाजी एवं नियमों की अवहैलना है उपरोक्त भूमि जो की कब्रिस्तान के नाम पर आवंटित की गई है उसके एक हिस्से में तो हिंदू समाज के छोटे-छोटे बच्चों को उनकी मृत्यु के बाद मिट्टी में गाड़ा जाता था एवं पिंडदान का विश्राम स्थल है अब वर्तमान में हिंदू समाज के छोटे बच्चों को उनकी मृत्यु के बाद दफनाने की कोई जगह नहीं है।
मुस्लिम समाज के कुछ लोग कब्रिस्तान की आड़ में भदेसर गांव के शांतिपूर्ण वातावरण को बिगड़ने का प्रयास कर रहे हैं यह लोग भेरुजी के यहां पर परसादी करने आए लोगों के पास में खाली पड़ी भूमि पर खाना नहीं बनाने देते हैं एवं उनसे अवैध वसूली करते हैं यात्रियों द्वारा विरोध करने पर उनके साथ गंभीर मारपीट भी कर देते हैं ऐसी लगभग अनेक घटनाएं हो चुकी है जो कि पुलिस प्रशासन के संज्ञान में भी हैं उपरोक्त भूमि के एक हिस्से पर रोड साइड से निश्चित दूरी छोड़ें बिना चारदीवारी बना दी गई है तथा ग्राम वासियों के द्वारा लगाए गए आम के वृक्षों पर भी कब्जा कर लिया गया। 15 दिन पूर्व ही इन आम के पेड़ों से आम तोड़ने गए ग्रामीणों को डरा धमका कर भगा दिया गया एवं इन आम के पेड़ों से फल उतारकर बाहर बैच दिए गए जिससे भी गांव में आक्रोश का माहौल है।
मांग कि है कि उपरोक्त चार दिवारी को हटाया जाए इसी प्रकार तालाब की दीवार पर बिना किसी आधार के मुस्लिम समाज के द्वारा यह संपत्ति वक्त बोर्ड की है ऐसा लिख दिया गया, इस घटना से इन लोगों की मानसिकता का भी पता चलता है इनके द्वारा कब्रिस्तान में चारों तरफ लाइट लगा दी गई जो की विधिवत कनेक्शन लेकर नहीं लगाई गई है, कब्रिस्तान में देर रात्रि तक करीब 20-25 युवा ग्रुप बनाकर वहीं बैठे रहते हैं जिससे रात्रि में मंदिर एवं आसपास के परिसर में रुकने वाले यात्रियों, विशेषकर महिला यात्रियों में दहशत रहती हैं, यह लोग दूर से वहां बैठे-बैठे यात्रियों को गंदी-गंदी गालियां भी निकालते हैं इसी प्रकार कब्रिस्तान की आड़ में वहां बैठे लोग भदेसर तालाब में मछलियों का अवैध शिकार भी करते हैं एवं केमिकल नुमा कुछ पदार्थ डाल देते हैं जिससे पूरे क्षेत्र में दुर्गंध आने लग जाती हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि अब स्थितियां भेरूजी मंदिर परिसर एवं गांव के लिए चिंताजनक हो गई तथा समय रहते उपरोक्त सभी घटनाओं का कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला गया तो कभी भी कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती हैं जिससे शांतिपूर्ण वातावरण खराब हो सकता है भदेसर का हिंदू समाज किसी भी जाति व धर्म का विरोधी नहीं है लेकिन गलत एवं उकसाने वाली घटनाओं पर भी लगाम लगाना आवश्यक है।
संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि तथ्यों को छिपाकर किए गए भदेसर भेरुजी मंदिर के पास स्थित भूमि को कब्रिस्तान के नाम पर किए गए गलत आवंटन को निरस्त करने, कब्रिस्तान की आड़ में अवैध गतिविधियों एवं यात्रियों से अवैध वसूली को बंद करने, भेरुजी यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने, वहां लगे हुए झंडो एवं तारों को हटाने तथा नया कोई अवैध निर्माण नहीं करने एवं जानबूझकर उकसाने वाली हरकत करने वालों पर तुरंत आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की मांग ज्ञापन पत्र के माध्यम से की गई।

ज्ञापन से पूर्व निकाला जुलूस

ज्ञापन पत्र देने से पूर्व पूरे भदेसर क्षेत्र के ग्रामीण पुलिस थाना बस स्टेशन के समीप स्थित पंचायत समिति परिसर के बाहर एकत्रित हुए एवं रैली के रूप में पुलिस थाना बस स्टेशन, मेघवाल मोहल्ला, समता भवन, सदर बाजार रावला चौक, लक्ष्मीनाथ मंदिर मार्ग होते हुए भेरुजी बस स्टेशन पहुंचे जहां पर मुख्य बस स्टेशन पर सर्कल बनाकर विरोध व्यक्त किया गया। उसके पश्चात सभी क्षेत्रवासी उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां पर ज्ञापन देने से पूर्व सभा का आयोजन किया गया सभा में उपस्थित अनेक वक्ताओं ने वर्तमान की चिंताजनक स्थिति के बारे में अपने विचार व्यक्त किए एवं मुख्य मांग रखी की भेरुनाथ मंदिर के सामने नियमों के विरुद्ध जो गलत आवंटन कब्रिस्तान के नाम पर हुआ है उसको तुरंत प्रभाव से खारिज किया जाए एवं अनेक मांगों का ज्ञापन पत्र उपस्थित जन समूह के सानिध्य में भदेसर उप खंड अधिकारी को सौपा।
इस दौरान भदेसर उपखंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे, भदेसर डिप्टी अनिल शर्मा, भदेसर थानाधिकारी धर्माराज मीणा, भदेसर तहसीलदार शिव सिंह आदि उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES