इमाम हुसैन की शहादत में निकाला ताजिए का जुलूस
रोपा।। ग्राम पंचायत बावड़ी के अंतर्गत ग्राम बेरी में सोमवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा इमाम हुसैन की शहादत की याद में मोहर्रम का पारंपरिक ताजिया जुलूस निकाला गया। यह जुलूस अनुशासन और शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
ताजिया जुलूस निर्धारित मार्गों से होता हुआ कस्बे के प्रमुख हिस्सों से गुजरते हुए कर्बला पहुंचा, जहां धार्मिक रीति-रिवाजों के तहत ताजिए को ‘ठंडा’ किया गया। जुलूस की शुरुआत स्थानीय मस्जिद से हुई, जो गांव की विभिन्न गलियों से होकर गुजरा।
इस दौरान मुस्लिम समुदाय की ओर से तैनात पुलिसकर्मियों का साफा पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया। जुलूस के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पंडेर थाना अधिकारी कमलेश मीणा, दीवान जगदीश चंद्र, कांस्टेबल संजय कुमार, अर्जुन, सतवीर और सुरेश सहित पुलिस जाप्ता मौके पर मुस्तैद रहा।