भीलवाड़ा । शिक्षा विभागीय संयुक्त कर्मचारी संघ के बैनर तले माध्यमिक शिक्षा विभाग के समक्ष कर्मचारियों ने जिलाध्यक्ष आशुतोष आचार्य के नेतृत्व में अपनी बाहों पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध व्यक्त किया । संघ के प्रवक्ता मूल चंद बहरवानी ने बताया कि शासन ने पत्र दिनांक 02.07.2025 द्वारा विभाग के संस्थापन व प्रशासनिक अधिकारियों के कार्य विभाजन और दायित्व निर्धारण के सम्बन्ध में उच्च स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदित एवं नियमान्तर्गत परिपत्र दिनांक 01.06.2020 को अपास्त करने एवं समकक्षता के आधार पर पुनः प्रस्ताव भिजवाने हेतु लिखा है। शासन द्वारा एक संघ विशेष की अवैध मांग का बिना परीक्षण किये सीधे ही माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक को परिपत्र जारी कर 01.06.2020 को अपास्त करने हेतु लिखा है जो न सिर्फ शिक्षा विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों के प्रति दुराग्रह की भावना को प्रकट करता है अपितु राजस्थान के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारियों में आक्रोष को उत्पन्न कर रहा हैं। उक्त पत्र की प्रतिक्रिया में आज भीलवाड़ा जिले में माध्यमिक शिक्षा विभाग के कार्यालय के समक्ष संघ के जिलाध्यक्ष आशुतोष आचार्य के नेतृत्व में मंत्रलयिक कर्मचारियों ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए इस आदेश के विरोध में शिक्षा विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने आक्रोष व्यक्त करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष आशुतोष आचार्य के नेतृत्व में अपना जोरदार नारेबाजी कर अपना आक्रोश प्रकट किया । इस संबंध में निदेशक के माध्यम से मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव एवं शिक्षा सचिव को भी अपना ज्ञापन प्रेषित कर विरोध प्रकट किया गया । ज्ञापन में कर्मचारियों द्वारा वर्ष 2016 (कमेटी निर्माण के समय) में एवं परिपत्र जारी दिनांक 01.06.2020 के समय शिक्षा अधिकारी संघों द्वारा दी गई आपत्तियों के परीक्षणोंपरांत राज्य सरकार के नियम एवं प्रावधानों के परिप्रेक्ष्य में जारी उक्त परिपत्र दिनांक 01.06.2020 पूर्णतः नियमसंगत है तथा उक्त संघ द्वारा पुनः प्रकट आपत्ति मात्र पूर्वाग्रह से ग्रसित है। अतः शासन का पत्र दिनांक 02.07.2025 को तत्काल प्रभाव से प्रत्याहरित किया जावे एवं राजस्थान के सभी विभागों की व्यवस्था अनुसार ही जारी विभाग के परिपत्र दिनांक 01.06.2020 की पालना शिक्षा विभाग में करवाया जाना सुनिश्चित करें. विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरेश जोशी, हनुमान वैष्णव, सुनील डाड, नरेश बाहेती, मुकेश सेन, आशुतोष शर्मा, ओम प्रकाश डाड, डी पी जोशी, सीमा उपाध्याय, रिंकू अग्रवाल, विक्रम बाकलीवाल, सुरेश पारीक, संदीप जैन, रामेश्वर शर्मा, मोहित धाबाई, धीरज सुराना, आलोक पालीवाल, सुरेश मीना सहित सैंकड़ों कर्मचारी मौजूद थे ।