9 जुलाई को विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर
बून्दी।स्मार्ट हलचल/राज्य सरकार के निर्देशानुसार अंतिम छोर पर बैठे जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्वेश्य से पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़े का प्रदेश भर में 24 जून से 9 जुलाई तक आयोजन किया जा रहा हैं। इस अभियान के तहत व्यापक गतिविधियां संचालित कर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को सुनिश्चित किया जा रहा हैं। प्रातः 9.30 बजे से लेकर सायं 5.30 बजे तक शिविर संचालित होंगे।
9 जुलाई को यहां लगेंगे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल शिविर
9 जुलाई को बून्दी तहसील की ग्राम पंचायत माटूंदा में, तहसील रायथल की ग्राम पंचायत ख्यावदा में, तहसील तालेड़ा की ग्राम पंचायत देहित, देलूंदा में, तहसील नैनवां की ग्राम पंचायत माणी, करवर में, तहसील हिण्डोली की ग्राम पंचायत छाबड़ियों का नयागांव, रामचन्द्रजी का खेड़ा में शिविर आयोजित किये जाएंगे।