स्मार्ट हलचल/स्मार्ट मीटर के विरोध में माकपा ने सेवद बड़ी में मीटिंग की जिसमे सेवद बड़ी के आसपास के ब्रांच कमेटियों के सदस्य शामिल हुये मीटिंग में तय किया गया की इन बिजली कंपनियों द्वारा स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा जिसको नही लगाने दिया जायेगा गांव गांव में इसका विरोध किया जायेगा और आम आदमी को बिजली कम्पनियों की लूटसे बचाने का काम किया जायेगा मीटिंग की अध्यक्षता रणजीत सिंह व भेभाराम ढाका ने की इस मौके पर माकपा के राज्य सचिव कॉमरेड किसन पारीक पूर्व विधायक माकपा जिला सचिव कॉमरेड पेमाराम,धोद सचिव कॉमरेड पन्नालाल पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुरेश थालोड़,सिहोट सरपंच झाबर ओला,बलदेव चेलासी,भोपाल सैन,रामचन्द्र दुगोली,शंकर माली,परमेश्वर ढाका,बनवारी बाजिया,श्रवण शेषमा,मनोहर कुमावत,अशोक भाखर,सुभाष थालोड़ फागलवा,महेंद्र काला,नरेश भास्कर,बनवारी सैन,महिपाल भूरिया,जोधाराम जाखड़,सुल्तान भास्कर,बोदूराम डूकिया,रामलाल रेवाड़, राजेन्द्र सिंह,बंशीलाल दुगोली,रामलाल रुलानिया, प्रकाश सैन, अशोक नेहरा,सहित सैकड़ो सदस्य शामिल हुये


