नवप्रवेशी विद्यार्थियों के कुमकुम तिलक लगाकर किया स्वागत
काछोला 8 जुलाई -स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के धामनिया पीएम श्री स्कूल धामनिया में प्रवेशोत्सव के तहत नवप्रवेशी विद्यार्थियों को कुमकुम तिलक लगाकर प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी मीणा ने स्वागत किया और निःशुल्क पाठ्य पुस्तक के सेट वितरित किये।सभी अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी मीणा,हीरा लाल शर्मा,जगदीश मंत्री,प्रकाश चतुर्वेदी,मनोज धाकड़,नन्द लाल प्रजापत,महावीर वैष्णव,देबि लाल गुर्जर, ने किया।
प्रधानाचार्य विजय लक्ष्मी मीणा ने कहा कि कम्प्यूटर के इस वर्तमान युग मे शिक्षा अहम है,अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई करें, और अपना ध्यान लक्ष्य की और केंद्रित रखे जिससे जीवन मे सफलता प्राप्त की जा सके।उन्होंने कहा कि पढ़ाई के प्रति गम्भीर रहकर पढ़ाई गई विद्या को आत्मसात करे तभी एक सफल विद्यार्थी बन पाएंगे। पीएम श्री स्कूल प्रभारी हीरा लाल शर्मा ने बताया कि कक्षा 1 से 12 तक विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण की और नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत किया।इस अवसर पर संस्था प्रधान विजयलक्ष्मी मीणा,हीरा लाल शर्मा,मोहम्मद शाबिर रँगरेज, पवन कुमार,राजकुमार चौधरी सहित आदि उपस्तिथ थे।


