मोहम्मद आज़ाद नेब
जहाजपुर । स्मार्ट हलचल/पंडेर ग्राम पंचायत भवन के बाहर महिलाओं का धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है। महिलाओं के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी धरना स्थल पर मौजूद हैं। धरनास्थल पर ग्रामीणों ने ही खाने-पीने की व्यवस्था की है, साथ ही भजन-कीर्तन की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। देर रात भजन-कीर्तन के बाद महिलाओं ने धरनास्थल पर ही रात्रि विश्राम की भी व्यवस्था कर ली है।
धरना समाप्त करवाने के प्रयासों के तहत प्रधान कौशल किशोर शर्मा धरनास्थल पहुंचे और सरपंच ममता मुकेश जाट से बातचीत कर भरोसा दिलाया कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा, “आप मुझ पर भरोसा रखें, आपकी बात को उच्च स्तर तक पहुंचाया जाएगा और न्याय दिलाया जाएगा।”
धरना-प्रदर्शन को नौ घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। महिलाओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जातीं, तब तक धरना जारी रहेगा।