स्मार्ट हलचल/अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा श्री शिवचरण माथुर राजकीय महाविद्यालय मांडलगढ़ में विद्यार्थियों सहायता के लिए विद्यार्थी सहायता केंद्र खोला गया, सत्र 2025-26 के प्रथम सेमेस्टर के प्रवेश फॉर्म जमा होने शुरू हो गए हैं, बीए, बीएससी, बीकॉम, निम्न संकायों के फॉर्म जमा होने शुरू हो गए हैं, दस्तावेज सत्यापन कराने की अंतिम तिथि 11 जुलाई तक है। जिन विद्यार्थियों का नाम, मेरिट सूची, और प्रतीक्षा सूची में जिनका नाम आया है, वह विद्यार्थी अपने उक्त दस्तावेजो के साथ महाविद्यालय में अपने प्रवेश फॉर्म के साथ जमा करवाये। इस दौरान नगरमंत्री सोनु कुमार सेन, इकाई अध्यक्ष सोनु कुमार बैरवा, छात्र सेवक परमेश्वर पूरी, रतन खटीक, सूरज कुमार बैरवा, देवकिशन सालवी, कोमल गुर्जर, पिंकी रेगर, चंता गुर्जर, पलक,नारायण गुर्जर, अनिल गुर्जर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।