बूंदी- स्मार्ट हलचल/ जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बूंदी ने रावला के चोक में स्थित ट्रांसफार्मर के क्षतिग्रस्त चबूतरे का रिपेयरिंग का कार्य अधिशासी अभियंता जयपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड बूंदी से हमारे संवाददाता की वार्ता के बाद अधिशासी अभियंता ने स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए चबूतरे की रिपेयरिंग का कार्य तत्काल शुरू करवा दिया गया।
रावला के चोक में स्थित ट्रांसफार्मर के चबूतरे के रिपेयरिंग कार्य से स्थानिय निवासीयों ने राहत की सांस ली ओर वार्ड पार्षद मनीष सिसोदिया ने अधिशासी अभियंता का आभार जताया। क्योंकि यह चबूतरा लगभग एक वर्ष से क्षतिग्रस्त था ओर स्थानिय निवासीयों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों तक पहुंचा दी थी लेकिन इस चबूतरे का रिपेयरिंग का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। लेकिन इस चबूतरे के रिपेयरिंग कार्य को अधिशासी अभियंता ने गम्भीरता से लिया और तत्काल कार्य शुरू करवाया


