Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़बालिकाओ का शिक्षित होना समाज व राष्ट्र प्रगति में सहायक: विधायक आक्या

बालिकाओ का शिक्षित होना समाज व राष्ट्र प्रगति में सहायक: विधायक आक्या

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल/बालिकाओं के शिक्षित होने से समाज व राष्ट्र प्रगति करता है। बालिकाएं प्रत्येक क्षैत्र में अव्वल आकर देश का नाम रोशन कर रही है। भारत का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है और आज की छात्राएं जो कि हमारे समाज की प्रतिभावान छात्राएं हैं इन्होंने उसी गौरव को और बढ़ाने का काम किया है। बालिकाओ ने अच्छी पढ़ाई कर अपने परिवार का नाम तो रोशन किया ही है साथ ही जिले का मान भी बढ़ाया है। सभी बालिकाओ को सफलता की बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामना, ये उपलब्धि उन्हे आगे भी उच्च मुकाम हासिल करने की प्रेरणा देती रहेगी। उन्होने कहां की धन्य हे वे माता पिता जिनके अथक परिश्रम, सहयोग व समर्थन से छात्राएं उच्च शिक्षा के मुकाम पर पहुंचकर योजना का लाभ प्राप्त कर पाई है। चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या बुधवार को महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, देवनारायण स्कूटी योजना एवं प्रोत्साहन राशि योजना के तहत बालिकाओ को स्कूटी वितरण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्राओ, अभिभावको, जनप्रतिनिधियो व महाविद्यालय परिवार को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होने कहां की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए कटिबद्ध है। राजस्थान सरकार द्वारा बालिका प्रोत्साहन के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष व महाविद्यालय प्राचार्य प्रो हेमेंद्र नाथ व्यास ने सभी अतिथियो, छात्राओ, परिजनो का स्वागत करते हुए कहां की यह योजना समाज के हर वर्ग की प्रतिभाशाली बालिकाओ को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने का एक बहुत बड़ा जरिया है।
महाविद्यालय स्कूटी योजना की प्रभारी प्रो भारती वीरवाल ने बताया कि ये कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, देवनारायण स्कूटी योजना एवं प्रोत्साहन राशि योजना के तहत 12वीं में अधिक अंक प्राप्त करने वाली 89 छात्राओं को स्कूटी का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ संजू बालोत एवं सभी अतिथियों, आगंतुकों का आभार डॉ दीपक पंचोली ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व सभापति सुशील शर्मा, अनिल ईनाणी, रवि विराणी, राजन माली, प्रो. सुमन डाड, प्रो. भारती मेहता, डाॅ. पियुष शर्मा, प्रकाश गाडरी एवं कमल प्रजापत सहित बडी संख्या छात्राएं, अभिभावक, गणमान्य नागरिकगण एवं महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES