बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम ईशरा का बास में अज्ञात वाहन ने घर के बाहर खेल रही तीन वर्षीय बच्ची की जिंदगी छीन ली। हेड कॉन्स्टेबल गिर्राज ने बताया कि संजय गुर्जर की तीन वर्षीय बेटी महक मंगलवार देर शाम घर के बाहर खेल रही थी। परिवार के लोग घर के अंदर थे तभी करीब 6:30 बजे तेज रफ़्तार वाहन ने बच्ची को कुचल दिया। वाहन का टायर बच्ची के सिर के ऊपर से निकल गया। हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर वाहन समेत मौके से फरार हो गया। बच्ची के चीखने की आवाज सुनते ही परिजन घर से बाहर दौड़े और बच्ची को तुरंत बानसूर उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन व चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।