Homeभीलवाड़ागुरु पूर्णिमा पर 68 दिवसीय पैसटिया छद्र जाप साधना का शुभारंभ

गुरु पूर्णिमा पर 68 दिवसीय पैसटिया छद्र जाप साधना का शुभारंभ

भीलवाड़ा। श्री संघ अध्यक्ष आनंद पीपाड़ा महिला मंडल अध्यक्ष मधु लोढ़ा ने बताया कि महावीर भवन में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुदेवविक्षित मुनि जी एवं वीतराग मुनि जी के दिव्य सान्निध्य में 68 दिवसीय पैसटिया छद्द जाप साधना का भव्य शुभारंभ हुआ। इसी के साथ चातुर्मासिक प्रथम प्रवचन श्रृंखला की आध्यात्मिक यात्रा भी आरंभ हुई। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण के साथ हुई, जिसे श्री महावीर जैन बालिका मंडल की अध्यक्ष कु. आयुषी लोढ़ा एवं मंत्री कु. गर्विता जैन नव्या बाफना वेदिता सिसोदिया प्रियल सिंघवी करिश्मा जैनद्वारा सुंदर भावनाओं के साथ प्रस्तुत किया गया। उनके मधुर मंगलाचरण से वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। संघ महामंत्री पारसमल कुकड़ा व मंत्री अर्पिता खमेसरा ने बताया कि

इसके पश्चात बाफना परिवार के शंकरलाल, अभय कुमार एवं अनिल कुमार द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। तत्पश्चात संघ संरक्षक नाथूलाल एवं अनिल कुमार (छाजेड़ परिवार) की ओर से 68 दिवसीयपैसटिया छद्र कलश स्थापना का मंगलमय आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भीलवाड़ा शहर महिला मंडल द्वारा भावपूर्ण गुरुभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई, जिसने गुरु चरणों में श्रद्धा अर्पित करते हुए सभी उपस्थितजनों को भक्ति से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में नगर के अनेक श्रद्धालु, महिला मंडल की सदस्याएँ, बालिका मंडल, समाजजन एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। आगामी 68 दिनों तक प्रतिदिन आगम वाचन, ध्यान, जाप एवं प्रवचन की श्रंखला आयोजित की जाएगी, जिससे समूचा वातावरण आत्मिक शांति और साधना से परिपूर्ण रहेगा।
सह मंत्री भूपेश सिंघवी व प्रदीप सिसोदिया ने बताया कि आज गुरुदेव वितराग मुनि जी महाराज साहब का 42 वा जन्मदिवस तप और त्याग व सामायिक दिवस के रूप में मनाया गया। गुरु पूर्णिमा का यह आयोजन न केवल अध्यात्म का जीवंत उदाहरण बना, बल्कि समाज में गुरु भक्ति, साधना एवं अनुशासन की प्रेरणा भी प्रसारित करता रहा। इस अवसर पर अनिल छाजेड़ मधु लोढ़ा मंजू सिंघवी ने अपने विचार अभिव्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन पारसमल कुकड़ा ने किया। कार्यक्रम की समाप्ति पश्चात सभी को भोजन प्रसादी का लाभ श्री संघ द्वाराप्राप्त हुआ। इस अवसर पर संरक्षक राम सिंह चौधरी अध्यक्ष आनंद सिंह पीपाड़ा ने पधारे हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।पिंटू बिलवाडिया सागरमल मारू मानमल डांगी सुनील नागौरी जितेंद्र डांगी दरियाव सिघवी रिखबचंद भंडारी दलपत सिंह डांगी पुष्पा बाफना सुशीला छाजेड़ वंदना छाजेड़ प्रेम भाई खमेसरा सुशीला खमेसरा इंदिरा खमेसरा ललिता पीपाड़ा सुनीता बागचार ज्योति कोठारी डिंपल सिंघवी जय श्री सिसोदिया कोमल जैन रीना नागोरी अजब्देवी लोढ़ा नमिता डांगी चंचल छाजेड़ सहित मंडल की समस्त बहनें उपस्थित थे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES