नाले में युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी
(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/ स्मार्ट हलचल/अजमेर/ पुष्कर के निकटवर्ती गाँव बाघोलाई चौराहे से नेडलिया रोड पर युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई ।जैसे ही इस घटना की सूचना फैली , घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई।बताया जाता है कि देवसेना अध्यक्ष ओमप्रकाश गुर्जर सुबह जब ग्रामीण के साथ किसी के अंतिम संस्कार में जा रहे थे । तो उनकी नज़र गड्ढे पर पड़ी तो एक युवक की लाश नजर आई । मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है । मौक़े पर प्रत्यादर्शी के अनुसार देखा कि मुंह से झाग निकल रहे हैं । पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की जांच में जुट गई है। मृतक युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई ।पुष्कर पुलिस सभी व्हाटसअप ग्रुपों सूचना डाल कर जॉच जुट गई हैं ।