(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/अजमेर/स्मार्ट हलचल/धार्मिक नगरी पुष्कर में पाराशर समाज द्वारा महर्षि वेदव्यास की शोभायात्रा नगर में निकाली गई ।महर्षि वेदव्यास पाराशर परिषद के अध्यक्ष प्रेमचंद पाराशर उर्फ़ मासा ने बताया कि यह शोभायात्रा पाराशर ट्रस्ट यात्री निवास से निकाली गई । जो ब्रह्म चौक, कपड़ा बाज़ार , गउएँ घाट, सदर बाज़ार सहित पूरे नगर में शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में आकर्षक झांकियाँ भी सजाईं गई ।
बैण्ड बाजों के निकली शोभायात्रा में पूरी कार्यकारिणी के सहयोग से शोभायात्रा प्रतिवर्ष निकाली जाती रही है । महामंत्री संजय जोशी ने बताया कि महर्षि वेदव्यास की मूर्ति अष्ट धातु से बनी है । नगर में पाराशर समाज के लोगों ने महर्षि वेदव्यास की पूजा अर्चना की एवं स्वागत किया ।