भीलवाड़ा । श्रावण मास की शुरुआत शुक्रवार को शिव भक्ति के साथ शुरू हो गई । शिवालयों में भक्तो और श्रद्धालुओं का तांता लग गया । भीलवाड़ा सहित जिले भर के शिव मंदिर शिव मंत्रो और बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठे । भक्तो ने भोलेनाथ को बेल, आंक, धतूरे और पुष्प अर्पित किए । जल से और दुग्धाभिषेक किया । सावन के पहले दिन जिले के प्रमुख शिवालयों जैसे हरनी महादेव, पातोला महादेव, पीपलेश्वर महादेव, त्रिवेणी संगम महादेव, अधरशिला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई हर हर महादेव के जयकारों से शिवालय गूंज उठे । पूरे सावन मास में भक्त अब शिव भक्ति में लीन रहेंगे और मनोवांछित फल की कामना करेंगे । श्रावण मास शुरू होते ही कांवड़ियों के जत्थे भी जगह जगह नजर आने लगे है ।