गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर विधायक गोपी लाल मीणा ने किया उद्घाटन
(मोहम्मद आज़ाद नेब)
जहाजपुर/गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर उप जिला चिकित्सालय में अत्याधुनिक डिजिटल सीबीसी फाइव पार्ट मशीन का विधिवत उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे क्षेत्रीय विधायक गोपीचंद मीणा ने मंत्रोच्चार के बीच बटन दबाकर मशीन का लोकार्पण किया।
इस आधुनिक मशीन की स्थापना से जहाजपुर व आसपास के क्षेत्र की जनता को गंभीर बीमारियों की पहचान एवं जांच में बड़ी राहत मिलेगी। डेंगू व कैंसर जैसे रोगों की प्रारंभिक पहचान अब इसी अस्पताल में उपलब्ध होगी, जिससे मरीजों को भीलवाड़ा या अन्य बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। मशीन की कुल लागत लगभग ₹6 लाख रुपये है, जिसे विधायक श्री गोपी लाल मीणा ने अपने निजी खर्च से उपलब्ध कराया है। यह पहल क्षेत्रीय स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। इस उपलब्धि के पीछे प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर डॉ. नईम अख्तर की सक्रिय भूमिका रही, जिनकी पहल से यह योजना साकार हो सकी।
कार्यक्रम के दौरान रमेश मीणा ने मशीन की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी और बताया कि यह मशीन अत्यधिक संवेदनशील जांच प्रदान करती है, जो डेंगू व कैंसर के शुरुआती लक्षणों की पहचान में कारगर है। मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों, चिकित्सकों एवं नागरिकों ने विधायक गोपी लाल मीणा की इस ऐतिहासिक पहल के लिए हृदय से आभार एवं बधाई व्यक्त की।
कार्यक्रम में प्रधान कौशल किशोर शर्मा, चेयरमेन नरेश कुमार मीणा, प्रधान कोटड़ी करण सिंह बैलवा, डॉ. जी.पी. गोयल, डॉ. महेश गुर्जर, डॉ. रोहिताश मीणा, नर्सिंग अधीक्षक देवराज सुल्तानिया, मान सिंह मीणा, रमेश मीणा आदि मौजूद रहे।