Homeराजस्थानअलवरकृषि विभाग के कार्रवाई: 55 यूरिया व 13 एनपीके के बैग...

कृषि विभाग के कार्रवाई: 55 यूरिया व 13 एनपीके के बैग जब्त किए

बानसूर। स्मार्ट हलचल/राज्य सरकार द्वारा किसानों को गुणवत्तायुक्त कृषि आदान यथा बीज, उर्वरक व कीटनाशी रसायनों की उपलब्धता निर्धारित दर पर सुनिश्चित करने हेतु जिले में गुण नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में बीज, उर्वरक व कीटनाशी रसायन विक्रेताओं का सघन निरीक्षण कर नमूने लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला में भिजवाये जा रहे है एवं जांच में अमानक पाये जाने पर विक्रेता व निर्माता कम्पनी के विरुद्ध प्रावधान अनुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगी। संयुक्त निदेशक कृषि महेंद्र जैन ने बताया कि इसी क्रम में शुक्रवार को विभाग को सूचना मिली कि नारायणपुर में अवैध रुप से यूरिया एवं एनपीके विक्रय के लिये लाया गया है। विभाग द्वारा तत्काल मौके पर उर्वरक निरीक्षकों को भेजा गया। मौके पर पाया गया कि मैसर्स हरियाली एग्रो क्लिनिक सैन्टर नारायणपुर द्वारा 55 यूरिया एवं 13 एनपीके के बैग अवैध गोदाम से किसानों को विक्रय किये जा रहे है। विक्रेता के पास उर्वरकों के क्रय बिल एवं पोस मशीन भी नही पायी गयी। मौके पर तत्काल संयुक्त निदेशक कृषि कोटपूतली के निर्देशन में कृषि अधिकारी गिरधारी लाल गुर्जर, यादराम, लक्ष्मण गुवारिया एवं क्षेत्रीय सहायक कृषि अधिकारी हेमराज सैनी द्वारा अवैध यूरिया एवं एनपीके की जब्ती की कार्यवाही की गई। मौके पर स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया गया एवं जब्त यूरिया एवं एनपीके को जीएसएस, नारायणपुर बास बेरीसाल में सुरक्षित रखवाया गया। विभाग द्वारा दोषी विक्रेता के विरुद्ध पुलिस थाना नारायणपुर में एफआईआर कराई जायेगी। विभाग द्वारा लगातार किसान से अपील की जा रही है कि अधिकृत विक्रेता से ही कृषि आदान खरीदे व पक्का बिल अवश्य लेवें। किसी भी विक्रेता द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर पर उर्वरक विक्रय करने, अवैध रुप से विक्रय करने की सूचना विभाग को देवें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES