(हरिप्रसाद शर्मा)
स्मार्ट हलचल/अजमेर/पुरानी रंजिश के चलते गैंगस्टर जसवीर सिंह खरवा ने दोराई निवासी युवक धनराज रेगर का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की। इस घटना में धनराज गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस जांच में सामने आया कि जसवीर कुख्यात बिच्छू गैंग का लीडर है और उसके तार हार्डकोर अपराधी भूपेंद्र खरवा गैंग से भी जुड़े हुए हैं।गैंगस्टर जसवीर मसूदा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक पद के लिए भी दावेदारी कर चुका है। उसके खिलाफ पहले से ही आधे दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
सीओ ओमप्रकाश सहराग़ ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। पीड़ित युवक का अस्पताल में उपचार जारी है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।