भीलवाड़ा । रायला थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार किया है । एसपी धर्मेंद्र सिंह द्वारा ईनामी और फरार अपराधियो पर नकेल कसने के लिए एएसपी शाहपुरा राजेश आर्य के निर्देशन और गुलाबपुरा वृताधिकारी जितेंद्र सिंह के सुपरविजन में रायला थानाप्रभारी बच्छराज चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर गुलाबपुरा थाने के एनडीपीएस मामले में कार्यवाही को अंजाम दिया । पुलिस के अनुसार 14 मई 2025 को गुलाबपुरा थाने के उप निरीक्षक मोतीलाल टीम के साथ गश्त पर थे इस दौरान एक संदिग्ध वहां दिखा जिसे रोकने की कोशिश की लेकिन आरोपी वाहन छोड़कर फरार हो गए । उक्त वाहन की तलाशी लेने पर उसमे से 45 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद हुआ जिस पर एनएसपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की । जांच रायला पुलिस को सौंपी गई इस दौरान आरोपी फरार वाहन मालिक दिनेश गहलोत निवासी बीसलपुर थाना डांगियावास जिला जोधपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और शेष आरोपियों की तलाश में टीम जुट गई । टीम फरार आरोपियों की तलाश में जोधपुर पहुंची जहां से आरोपित विष्णु पिता धर्मा निवासी बिसलपुर जोधपुर और मनोज पिता रामसिंह विश्नोई निवासी बिसलपुर को गिरफ्तार कर लिया । दोनो आरोपियों से पूछताछ जारी है । टीम में हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल घासी लाल, विक्रम, ओमप्रकाश और पुलिस थाना डांगियावास जोधपुर की टीम शामिल थी ।